Madhya Pradesh में सबसे महंगा होगा ये उपचुनाव, जानिए कौन खर्च कर रहा है कितने रूपये

#upchunav
#mptimes
#newslivemp
#jyotiradityascindia
#kamalnath
#shivrajsinghchouhan
#bjp
#congress

मध्यप्रदेश की चौबीस सीटों पर होने वाले उपचुनाव मध्यप्रदेश के इतिहास में अब तक के सबसे महंगी चुनाव होने वाले हैं. इसकी वजह है कि इस चुनाव पर बड़े बड़े दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. जिसे बचाने के लिए वो अपनी पूरी ताकत तो झोंकेगे ही. खर्चा करने में भी पीछे नहीं रहने वाले हैं. इस चुनाव में ग्वालियर चंबल के महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाइस समर्थकों की इज्जत दांव पर लगी है. इसलिए वो कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. बीजेपी के लिए चुनाव जीतना इसलिए जरूर है क्योंकि कांग्रेस की सीटें ज्यादा आईं तो बीजेपी को हमेशा सरकार गिरने का खतरा रहेगा. इसलिए बीजेपी भी चुनाव जीतने के लिए पूरा दम लगा देगी. कांग्रेस के लिए ये चुनाव कितना कीमती है सभी जानते हैं. पूर्व सीएम कमलनाथ के लिए ये सिर्फ साख का नहीं नाक का भी सवाल है. क्योंकि उन्हें बीजेपी को पटखनी देने और सत्ता में दोबारा लौटने की कसक है. जिसके लिए वो कुछ भी करने को तैयार है. महंगी से महंगी एजेंसी खरीद कर सर्वे करवा रहे हैं ताकि सही प्रत्याशी चुन सकें और बीजेपी को शिकस्त दे सकें. जिस तरह से सियासी हस्तियां और राजनीतिक दल लपक कर खर्चा कर रहे हैं. उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस चुनाव का खर्च एक हजार करोड़ तक पहुंच सकता है. और अगर इससे भी आगे निकल जाए तो भी कोई ताज्जुब नहीं होगा.

(Visited 86 times, 1 visits today)

You might be interested in