पुलिस से बचने के लिए आरोप में किया ऐसा काम

जबलपुर की सायबर टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फरार ईनामी आरोपी शुभम बागरी कचनार सिटी में घूम रहा है, सूचना पर पुलिस कचनार सिटी पहुंचे पुछताछ करते हुए शुभम बागरी को पकड़कर थाना ला रहे थे. तभी शुभम बागरी ने छिपाकर रखी हुई खुद की पिस्टल से स्वयं के सिर में गोली मार ली, सायबर की टीम तत्काल घायल शुभम बागरी को लेकर सिटी अस्पताल पहुंची जिसे भर्ती कर लिया गया, शुभम बागरी सिटी अस्पताल में इलाजरत है . जबलपुर से सुमीत शर्मा की रिपोर्ट
#corona
#covid19
#mpnews
#jabalpur

(Visited 48 times, 1 visits today)

You might be interested in