छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ ने मानवता की मिसाल पेश की

सांसद नकुलनाथ अपने प्रवास के दौरान चौरई से छिंदवाड़ा लौटते वक्त उमरिया इसरा के पास सड़क पर एक दुपहिया सवार को घायल देख अपना काफिला रुकवाया और कार से उतरकर घायल की सुध ली जिसके बाद कार्यकर्ता को उसके इलाज की व्यवस्था कर उसे सिवनी पहुचाने की बात कही है और सहयोग करने की भी बात कही . छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट
#chhindwara
#mpnews
#newslivemp
#nakulnath
#kamal nath

(Visited 59 times, 1 visits today)

You might be interested in