नर्मदा नदी पर कई सालों से अवैध तरीके से रेत का उत्खनन जारी है .जहा प्रशासन के द्वारा लगातार पेनल्टी की कार्यवाही के बाद भी यह अवैध कार्य धड़ल्ले से हो रहा है. नर्मदा नदी किनारे उस समय रेत माफियाओं में हड़कम मचा .जब राजस्व विभाग की टीम कार्यवाही करने पहुची. इस दौरान अधिकारियो ने अवैध रेत का परिवहन करने वाले टेक्क्तर को पकड़ा .राजस्व अधिकारी को नर्मदा किनारे अवैध तरीके से रेत उत्खनन करने की लगातार सूचना मिल रही थी.इस सूचना के बाद स्थानीय राजस्व अधिकारी की टीम ने रेत उत्खनन के दौरान चार टेक्क्तर ट्राली सहित 7 ट्राली जप्त की है. जिन्हें स्थानीय पुलिस की सुपुर्दगी में थाने में खड़ा करवाया गया है .सनावद से विवेक विद्यार्थी कि रिपोर्ट
#sanavad
#mpnews
#newslivemp
#ret mafiya
#aved ret utkhanan