तालाब में मरी मछलियां, शहर को बंटा वही पानी

छिंदवाड़ा नगर निगम शहर पानी पीने की सप्लाई कन्हरगांव डेम से की जाती है .लेकिन इस कन्हारगांव डेम में विगत 8 दिनों से हजारो की संख्या में मछलिया मरी पड़ी हुई है. और निगम तथा जल संसाधन विभाग सोया पड़ा हुआ है .बिना जाँच के मरी हुई मछलियों का पूरा पानी पाइप लाइन के जरिये पूरे शहर के घरो में पहुंच रहा है. जो हर आम आदमी पी रहा है .इस पानी के पिने से इंसान के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. और महामारी बढ़ने की आशंका उत्पन्न हो सकती है. डेम में मरी मछलियों से आसपास के क्षेत्रो में बदबू फ़ैल रही है. जिसे साफ़ भी नहीं किया जा रहा है जहा मछलिया मरी हुई पानी के ऊपर है या फिर तट के किनारे आ चुकी है .छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट
बाइट – 1 – डेम प्रबंधन अधिकारी
बाइट – 2 – सुखदेव ( स्थानीय नागरिक )
#chhindwara
#mpnews
#newslivemp
#nakulnath

(Visited 48 times, 1 visits today)

You might be interested in