विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे अजब सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ

ग्वालियर चंबल में bjp को बालेंद्र शुक्ला के बाद एक और बड़ा झटका लगा है .विधानसभा चुनाव में सुमावली से भाजपा प्रत्याशी रहे अजब सिंह कुशवाह ने गुरुवार को भोपाल में कांग्रेस का हाथ थाम लिया. ऐसे में भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.जैसे-जैसे उपचुनावों की स्थितियां बनती जा रही हैं. मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के दौर के चलते नेताओं के इधर उधर दल बदल का सिलसिला जारी है. वो ग्वालियर के बालेंदु शुक्ला हों. या अब सुमावली में अजब सिंह कुशवाह हों. मुरैना से मनोज उपाध्याय कि रिपोर्ट
#Congress
#MadhyaPradesh
#AidalsinghKansana
#AjabSinghkushwah
#MPNews

(Visited 49 times, 1 visits today)

You might be interested in