भाजपा कार्यकर्ताओं नें जलाई चाइना के सामान की होली

गर मालवा में भाजपा आगर ग्रामीण मंडल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं नें चीनी द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमलें के विरोध में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन कर चीनी समानों की होली जलाकर विरोध प्रर्दशन किया . और चीनी सैनिकों के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं चीनी समानों के बहिष्कार का संकल्प लिया. और साथ ही शहीद हुए राष्ट्र के सपूतों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रध्दांजलि भी दी .आगर मालवा से रहमान कुरैशी की रिपोर्ट
बाईट – ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष
#BJP
#aagar
#Congress
#mpnews

(Visited 46 times, 1 visits today)

You might be interested in