[5:16 pm, 25/06/2020] Juhi Mem: पच्चीस जून को बीजेपी की वर्चुअल संवाद रैली हुई. वर्चुअल थी इसलिए सड़कों पर भीड़ नहीं दिखी न ही बीजेपी के नाम के जयघोष गूंजे. लेकिन मंच सज्जा और इंतजाम वैसे ही किए गए जैसे बहुत बड़ी रैली हो. मध्यप्रदेश में इस रैले को संबोधित किया पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने. और दूसरे सिरे पर थे खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जैसे नेता. पर ध्यान खींचा उन नेताओं ने जो नड्डा के साथ मंच साझा कर रहे थे. इसमें एक तो थे नरेंद्र सिंह तोमर और दूसरे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया. नरेंद्र सिंह तोमर तो मध्यप्रदेश की लोकसभा सीट से जीतने वाले सांसद और कैबिनेट में मंत्री हैं. इसलिए उन्हें वहां जगह मिली. पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्यों जगह मिली ये बड़ा सवाल है. सिंधिया हालांकि राज्यसभा चुनाव जीत चुके हैं. पर बीजेपी में इसके अलावा फिलहाल उनकी कोई उपलब्धि नहीं है. न ही उन्हें कोई और ऐसा अहम पद मिला है कि नड्डा के साथ मंच साझा कर सकें. सिंधिया की तरह ही सुमेर सिंह ने भी राज्यसभा चुनाव जीता. इस लिहाज से ये सवाल तो बनता ही है कि जब सिंधिया हैं तो सुमेर क्यों नहीं. अचानक ज्योतिरादित्य सिंधिया को इतनी तवज्जो क्यों दी गई. क्या उपचुनाव को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें ये जगह दी है.
#jyotiradityascindiainjansamvadrally
#mpnews
#newslivemp
#jansamvadrally
#bjpvirtualrally
#jyotiradityascindia
#jpnadda
#shivrajsinghchouhan
#narendrasinghtomar