पुलिस अधीक्षक रायसेन मोनिका शुक्ला द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाई जा रही मुहिम के तहत सुल्तानपुर पुलिस को तीन बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली है . तीनो बदमाश नरसिंहपुर से एक चोरी की मोटरसाइकिल , लैपटॉप , मोबाइल , टेबलेट बरामद किया है . बदमाशों के पास से एक 315 बोर का कट्टा कारतूस बरामद हुआ है .सुल्तानपुर थाने द्वारा लगभग 2 लाख रुपये का माल बरामद किया है। और तीनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है . रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट
1बाइट-अमरेश भोरे थाना प्रभारी सुल्तानपुर।
#raisen
#mpnews
#chori
#police