शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद विभागो के बंटवारो में हो रही देरी ने सियासी गलियारो में हलचल मचाई हुई है . एक तरफ जहा वीपक्ष घेरे हुए है तो वही बडे विभाग की आस लगाए बेठ मंत्री पार्टी की हाट बीट भड़ा रहे है . और अब कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव का बड़ा बयान आया है . भार्गव का कहना है की कोई साधु संत की जमात नही सबकी अपनी महत्वाकाक्षा हैं इसलिए विभागों के बंटवारे में देरी हो रही है . इस बात से गोपाल भार्गव ने सिंधिया सर्मथको की तरफ निसाना साधते हुए कहा की कोई साधु महात्मा कि जमात नही है सब कि महत्वकातक्षा होती है वही अपने वीभाग को लेकर कहा की मेरे पास तो हमेशा सुखे ही होते है . और साथ में यह भी कहा कि उम्मीद है कि अनुभव और योग्यता को तरजीह दि जाएगी
#bhopal
#shivraj cabinet excpansion
#divisions of depaetment
#senior bjp mla and cabinet minister gopal bhargva
#scindhiya supporters