Kamalnath और Scindia में कौन गद्दार, कौन देशभक्त. आप ही देखिए ये वीडियो और फैसला लीजिए.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पाला बदला तो कांग्रेस ने जी जान झोंक दिया है ये साबित करने में कि सिंधिया ने जनता के साथ विश्वासघात किया है. पर अब बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत ने एक वीडियो जारी किया है जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
ट्वीट वाला वीडियो
इस वीडियो में देश में हुए बड़े फैसलों के बाद कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के रिएक्शन हैं. खास बात ये है कि जिस वक्त धारा 370, बालाकोट स्ट्राइक और ट्रिपल तलाक पर फैसले हुए उस वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में ही थे. लेकिन उन्होंने इन मामलों पर ऐसी प्रतिक्रिया दी जो मुद्दों पर बेस्ड थी पर राजनीति से अलग थी. आपने भी वीडियो देख ही लिया. तो आप ही ये फैसला कीजिए कि कौन गद्दार है और कौन देशभक्त?

#vijeshlunawattweet #vijeshlunawat #kamalnath #jyotiradityascindia #gaddar #deshbhakt #bjp #congress #bjpleadervijeshlunawat #vijeshlunawattweetonkamalnath

(Visited 201 times, 1 visits today)

You might be interested in