घर-घर जाकर पढ़ाएंगे टीचर, शिक्षा विभाग ने बनाया प्लान, ऑनलाइन संग ऑफलाइन होगी छात्रों की पढ़ाई

रायसेन जिले के बेगमगंज तहसील के गांवों में भी हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान में शिक्षक छात्रों के घर घर जा कर स्कूल जैसा वातावरण उपलब्ध करा रहे है.यह अभियान कक्षा 1 से 8 तक के लिए चलाया जा रहा है. इस अभियान की सफलता के लिए परिवार के सदस्यों से बच्चों को घर में एक उचित स्थान प्रदान करने का आग्रह किया है .जहां वे बिना किसी परेशानी के अध्ययन कर सकें. जिले भर में न केवल शिक्षकों द्वारा उत्साह के साथ पढ़ाया जा रहा है. बल्कि छात्रा-छात्राएं भी उतने ही उत्साह और लगन के साथ पढ़ाई कर रहे हैं. बेगमगंज तहसील के ग्राम वीरपुर में भी इस अभियान के तहत 4 महत्वपूर्ण गतिविधियां बच्चों से करायी जाती है, जिसमे पढ़ना, सुनना, लिखना और खेलना शामिल है. इस अभियान के तहत परिवार के सदस्यों और छात्रों के लिए विभाग द्वारा एक समय सारिणी तैयार की गई है. रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट
संतोष चंदेलिया मा.शिक्षक वीरपुर
#raisen
#mpnews
#corona
#coronamp
#mpschool

(Visited 38 times, 1 visits today)

You might be interested in