काले सोने का शहर उगलेगा सोना

मध्यप्रदेश का सिंगरौली जिला जल्द ही देश में सोना उत्पादन करने वाला जिला भी बन जाएगा क्योंकि सिंगरौली जिले में एक नए सोने के भंडार का पता चला है .जिसके बाद इस सोने के भंडार को नीलाम किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जीएसआई की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सिंगरौली में सोने का भंडार है. यहां जमीन के अंदर 7.29 मिलियन टन सोने के अयस्क हैं. इस खबर के बाद जिले के लोगों में खुशी का माहौल है.देशभर में बिजली उत्पादन एवं कोयला उत्पादन के नाम से मशहूर सिंगरौली जिला जल्द ही चमकदार सोने के उत्पादन में भी देश भर में अपना नाम बनाने जा रहा है. सिंगरौली जिले में सोने की दो खदानें स्थापित हो सकती हैं. चितरंगी इलाके के चकरिया गांव में पहले से ही एक स्वर्ण ब्लॉक बनाया जा चुका है जिसकी नीलामी भी हो चुकी है.
#mpnews
#Singrauli
#goldminesinmp
#sonekikhadan
#goldminesinSingrauli
#colminesinsingrauli

(Visited 48 times, 1 visits today)

You might be interested in