छिंदवाड़ा के जंगल में कुत्तों के हमले में काला हिरण घायल

छिंदवाड़ा जिले के बोहना खेरी के जंगल में विचरण करने समय काले हिरन  को आवारा कुत्तो ने घायल किया था . और हिरन गड्ढे में छुपकर बैठा था . जिसकी सुचना तत्काल ग्रामीणों द्वारा वनविभाग को सुचना दी गई .जिसके बाद तत्काल वन विभाग की टीम ने हिरन का रेस्कयू कर उसे शहर के पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया . जिसका इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है . अधिकारियो के अनुसार हिरण की हालत स्थिर है ठीक होने पर उसे उच्च अधिकारियो के निर्देश पर जंगल में छोड़ दिया जायेगा . छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट

बाइट – 1 – एस एस राजपूत ( रेंजर )
बाइट – 2 – नरेंद्र सिग ( बीट प्रभारी )
#Put The Black Buck Hunting Dogs
#mpnews
#dogs
#black buck
#Chhindwara

(Visited 352 times, 1 visits today)

You might be interested in