जुआरियों को पुलिस ने जमकर छकाया

छिंदवाड़ा जिले में लगातार अलग अलग स्थानों पर जुआ फड़ जमकर चल रहा है . जिसके बाद जिले के एसपी विवेक अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लिया और इन पर कार्यवही करने की बात कही थी .इसी को देखते हुए पुलिस की टीम ने रावनवाड़ा ख़ास स्थित जंगल की पहाड़ी में देर रात दबिश दि .जाँच के दौरान सामने आया की जुआ संचालक संदीप केथवास रात में पंडाल लगाकर आसपास के क्षेत्रो के निवासी को बुलाकर जुआ खिलाता था . पुलिस ने देर रात पहाड़ी की घेराबंदी कर 14 जुआरियो के साथ 16 हजार 530 रुपये जब्त किया है . पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 और आईपीसी की धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया है  . छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट
बाइट – 1 – सुनील कुमार शुक्ला ( डीएसपी )
#Chhindwara
#mpnews
#juaa

(Visited 41 times, 1 visits today)

You might be interested in