CM Shivraj के कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट पर किया गया Digvijay Singh का ट्वीट चर्चाओं में क्यों है?

मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. खुद सीएम ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. साथ ही लिखा है कि उनके संपर्क में आए सभी लोग कोरोना का टेस्ट करवाएं. इसके बाद ट्विटर पर सीएम के लिए शुभकामनाओं का तांता लग गया. पक्ष से लेकर विपक्ष तक के नेताओं ने सीएम के स्वस्थ होने की कामना की. जीतू पटवारी ने भी इस आशय का ट्वीट किया. लेकिन सबको चौंकाया दिग्विजय सिंह के ट्वीट ने. जिन्होंने हिदायत भी दी और पुरानी घटना भी याद दिला दी. दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आप कोरोना संक्रमक पाए गए इस बात का दुख है. ईश्वर आपको जल्दी स्वस्थ करे. इसके आगे हिदायत दी है कि आपको सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना चाहिए था. जो आपने नहीं रखा. मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते. अपना ख्याल रखें. इस ट्वीट के बहाने दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान को पुरानी घटना याद दिलाई है. जिस वक्त साइकल पर सवार होकर दिग्विजय सिंह ने प्रदर्शन किया था. उस प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल थे. कोरोना काल में ऐसे प्रदर्शन करने पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआरकी गई थी. वही घटना दिग्विजय ने सीएम को याद दिलाई है. और ये भी आगाह कर दिया कि सीएम भी लगातार वही कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के लिए सभाओं से लेकर मीटिंग्स भी. या यूं भी कह सकते हैं कि सीएम की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट के बहाने दिग्विजय को अपना दर्द बांटने का बहाना मिल गया.

#cmshivrajsinghchouhancoronapositive #shivrajsinghchouhan #coronapositive #digvijaysinghtweetonshivrajsinghchouhan #digvijaysingh #congress #corona #covid19

(Visited 73 times, 1 visits today)

You might be interested in