मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद प्रदेश की सियासत में ही हड़कंप मचा हुआ है. अपने कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी. एक लंबे चौड़े ट्वीट में उन्होंने कोरोना का जिक्र करते हुए लिखा कि मैं अपने सभी साथियों से अपील करता हूं कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वो लोग अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. और क्वारेंटाइन में चले जाएं. इस दौरान सीएम किस तरह बैठक और समीक्षा करेंगे इसकी जानकारी भी उन्होंने खुद दी है. आपको बता दें कि लालजीटंडन के निधन पर सीएम जिस प्लेन से लखनऊ गए थे उसमें अरविंद भदौरिया भी शामिल थे. इसके बाद कैबीनेट की बैठके भी हुईं. बैठक के अगले ही दिन मंत्री अरविंद भदौरिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई. जबकि उसके दो दिन बाद तक सीएम मंत्रियों के साथ ही वन टू वन करते रहे. कायदे से भदौरिया की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद ही पूरी कैबिनेट को क्वारेंटाइन हो जाना चाहिए था. लेकिन न सीएम ने इस बात की फिक्र की और न ही कैबिनेट के किसी अन्य साथी ने. पर अब जब सीएम खुद कोरोना पॉजीटिव मिले हैं तो पूरे कैबिनेट में हड़कंप है. न सिर्फ कैबिनेट बल्कि उनके परिवार के सदस्य, सीएम हाउस में रहने वाला स्टाफ और मंत्रालय के स्टाफ में भी तनाव है. जो बीते एक हफ्ते से सीएम के आसपास है. खबर है कि बीते दिनों सीएम के नजदीक रहे सभी लोग कोरोना टेस्ट के लिए अपॉइंटमेंट ले रहे हैं. जिनके लिए विशेष लैब के भी इंतजाम किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएम हाउस भी पहुंच चुकी है. जहां सभी का कोरोना टेस्ट होगा. आपको बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान. देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों में पहले ऐसे सीएम हैं जिन्हें कोरोना हुआ है.
#cmshivrajsinghchouhancoronapositive #shivrajsinghchouhan #corona #shivrajcabinet #mpnews #newslivemp #arvindbhadoria