मप्र को मिल सकता है तेंदुआ स्टेट का दर्जा

टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश को अब Leopard स्टेट का भी दर्जा मिल सकता है. कल बाघ दिवस है. उम्मीद है कि बाघ दिवस पर केंद्र सरकार तेंदुए की गणना के आंकड़े भी जारी कर सकती है. पिछली बार की गणना में मध्य प्रदेश में तेंदुए भी सबसे ज़्यादा पाए गए थे.उसी आंकलन के आधार पर अनुमान है कि मध्य प्रदेश में तेंदुए की तादाद भी बढ़ी है और इसके आधार पर मध्य प्रदेश तेंदुआ स्टेट का दर्जा भी मिल सकता है.29 जुलाई को बाघ दिवस है. केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर इस मौके पर देश भर में बाघ और तेंदुए के आंकड़े जारी कर सकते हैं. 2014 की गणना में देश में सबसे ज्यादा तेंदुए मध्य प्रदेश में पाए गए थे. उस वक्त 1817 तेंदुए एमपी मिले थे. वन विभाग का अभी अनुमान है कि अब इनकी संख्या बढ़कर 2200 से ज्यादा हो चुकी है. इस गणना के अनुसार मध्यप्रदेश का दर्जा हासिल करने में बाजी मार सकता है.

#leopardstate
#mpnews
#Leopard

(Visited 97 times, 1 visits today)

You might be interested in