दिल्ली का विधानसभा चुनाव अपने चरम सीमा पर है. सोशल मीडिया पर कौन जीतेगा, कौन हारेगा के कसाय लगाए जा रहे है. वही सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है. इसी कड़ी में सट्टा बाजार गरम हो गया है. हाल ही में राजस्थान के फलौदी सट्टा के आकंड़े सामने आए है. फलौदी सट्टा बाजार के अनुसार दिल्ली में बीजेपी की स्थिती पहले से बेहतर बताई है. पहले सट्टा बाजार ने बीजेपी को 10 से 15 सीटे मिलने की उम्मीद जताई थी, लेकिन अब सट्टा बाजार का कहना है कि बीजेपी अब दिल्ली चुनाव में 25 से अधिक सीटें जीत रही है. लेकिन सरकार आम आदमी पार्टी ही बनाएगी. सट्टा बाजार का यह भी कहना है कि चुनाव से पहले शाहीन बाग का परिणाम भी आ सकता है, अगर शाहीन बाग मुद्दे का निप्टारा हो गया, तो बाजार के भाव बदल सकते है.