छिंदवाड़ा में देश के अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया आज एक दिवादीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुँचे जहा उनका कार्यकर्ताओ द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत किया गया . इस दौरान प्रवीण तोगड़िया प्रेस सभा को सम्बोधित किया और कहा की हिन्दू के संघर्ष और कोर्ट के निर्णय से राम मंदिर तो बनने जा रहा है राम मंदिर के लिए हमने संघर्ष किया है ऐसा ही संघर्ष रामराज्य, गरीबी मुक्त भारत, रोजगार युक्त युवा, कर्जमुक्त किसान यह बिंदु को लेकर हम पूरे देश में करेंगे .वही कल पेश हुए बजट में निशाना साधते हुए कहा की चप्पल,दूध,कृषि, मेडिकल के साधन महंगे है . और टीवी सस्ती है बजट में बेरोजगार के लिए रोजगार देने के लिए कोई एक्शन प्लान नहीं है . गत दो वर्षो में किसानो की जीडीपी आधी हो गई है