हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था. बीजेपी और खासतौर से पीएम मोदी के लिए ये लाइन्स इन दिनों बिलकुल सटीक है. जो नागरिकता संशोधन कानून पर चारों तरफ से विरोध का सामना कर रहे हैं. कांग्रेस तो अपने संगी साथियों के साथ मिलकर बीजेपी को घेरने की कोशश कर ही रही है. अब उनके अपने भी उनके खिलाफ हो गए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये ऐलान कर दिया है कि वो किसी भी कीमत में अपने प्रदेश में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा मैं कास्ट बेस जनगणना का समर्थन करता हूं लेकिन एनआरसी लागू करने का तो सवाल ही नहीं उठता.