कमलनाथ सरकार के लिए कोई एक मुश्किल नहीं है. जितने जोड़तोड़ से ये सरकार चल रही है उतने में एक एक विधायक को साधना कोई आसान काम तो है नहीं. कभी अपने ही विधायक गुटबाजी पर अमादा होते हैं तो कभी दूसरे दल के वो विधायक आंख दिखाने लगते हैं जिनके भरोसे सरकार टिकी हुई है. जैसे रामबाई. रामबाई ने एक बार फिर कांग्रेस के खिलाफ ऐसा कुछ बोला है जिसे सुनकर कांग्रेस नेताओं का खून खौल जाएगा. हालांकि कांग्रेस को आड़े हाथों लेते वक्त उन्होंने सीएम कमलनाथ को जरूर बख्श दिया. संत रविदास की बात निकली तो रामबाई ने सीधे सीधे पूछ लिया कि कांग्रेस ने कब दलितों की फिक्र की है.
अब रामबाई को जो कहना है कह चुकीं. अब कांग्रेस इस बात पर क्या जवाब देगी. क्योंकि सख्ती दिखाई तो सरकार गिरने का डर सताता है और न दिखाएं तो ये विधायक बेलगाम होते जा रहे हैं.