नागरिकता कानून लागू होने के बाद से कन्हैया कुमार भी खासे एक्टिव हैं. मोदी सरकार के खिलाफ लगातार विरोध भी कर रहे हैं और टिप्पणियां भी. इस बार जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान कर दिया कि किसी भी हालत में सीएए से पीछे नहीं हटेंगे. तब कन्हैया कुमार ने एक ट्वीट किया. लिखा कहते तो अंग्रेज़ भी यही थे- चाहे कुछ भी कर लो, कितना भी विरोध क़रलो, हम वापिस नहीं जाएँगे, भारत को आज़ाद नहीं करेंगे। फिर क्या हुआ? याद है कि भूल गए?? इसके आगे मीर तकी मीर का शेर भी लिखा है. “इब्तिदा-ए-इश्क़ है रोता है क्या आगे-आगे देखिये होता है क्या” इस ट्वीट के साथ कन्हैया को लगा होगा कि लोग जीभर कर उनका साथ देंगे. पर हुआ उलटा लोगों ने ऐसे ऐसे ट्वीट किए कि उनके बेगुसराय से चुनाव लड़ने पर भी सवाल उठने लग गए. लोगों के ट्वीट से ये तो जाहिर हो ही गया कि नागरिकता कानून के पक्ष में अधिकांश लोग हैं. आपकी इस बार में क्या राय है कमेंट सेक्शन में कमेंट कर हमें जरूर बताएं.