रतलाम जावरा के रहने वाले एक युवक का बाइक स्टंट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है .स्टंट का यह वीडियो अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. साथ ही हजारों की संख्या मेें वीडियो को लाईक व शेयर भी किया जा रहा है. नया मालीपुरा जावरा निवासी किशोर ‘विजवा’ बाइक स्टंट का शौक रखते हैं. और पिछले कई सालों से बाइक स्टंट भी करते आए हैं .विजवा का दो बार बाइक स्टंट के समय एक्सटेंड भी हो गया था और विजवा सभी से अपील करते हैं कि कोई भी इस तरह के बाइक स्टंट करने की कोशिश नहीं करे ये बहुत खतरनाक साबित होसकता हैं . अभी तक इस वीडियो को साढे़ 10 लाख यूजर्स देख चुके हैं . और करीब 15 हजार लाईक इस वीडियो को मिल चुके हैं. जो कि 11 सितंबर को ही पोस्ट हुआ.