छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाला परासिया कोयलांचल क्षेत्र कोयला के लिए पूरे देश और प्रदेश मैं जाना जाता है यह की कोयला खदानों से रोज हजारो टन की मात्रा में कोयला निकाला जाता है इस सभी खदानों को वेस्टर्न कोल फील्ड ( WCL ) प्रबंधन इसकी सुरक्षा एवं देखभाल करता है
वही दूसरी और ( WCL ) प्रबंधन द्वारा कोयले के उत्पादन के लिए ओपनकास्ट खदान मैं ब्लास्टिंग की जाती है जिसके चलते क्षेत्र के आसपास रह रहे क्षेत्रवासी रोज डर के भय मैं रहने को मजबूर है क्षेत्र मैं चाहे पक्के मकान हो या फिर कच्चे मकान हो वह ब्लास्टिंग के दौरान दीवारों मैं बड़ी बड़ी दरारे हो गई है लोगो के घर हिलते है बार बार प्रबंधन या मैनेजर को शिकायत करने के बाद भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है अधिकारी मौन बैठे हुए है इस मामले मैं कहने से पल्ला झाड़ देते है
इसी को लेकर आज क्षेत्र के वार्डवासियों ने अम्बाडा माइंस ओपन कास्ट खदान के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन किया जिसको लेकर आज लोगो द्वारा माइंस मैं जाकर मजदूरों को काम से रोककर कोल परिवहन भी रोका गया और क्षेत्रवासियों का कहना है की जब तक हमारी मांगो को पूरा नहीं किया जायगा हम प्रदर्शन करते रहेंगे साथ ही भरी बस्ती एक बीच मैं रोजाना सेकड़ो वाहन गुजरते है जिससे सड़क दुर्घटना की भी सम्भावनाये बनी रहती है इस दौरान बड़ी संख्या मैं लोग उपस्थित थे