कोरोना के चलते देशभर में लगे लॉकडाउन की मियाद तीन दिन में पूरी होने वाली है. 14 अप्रैल के बाद लॉक डाउन हटाया जाए या जारी रहने दिया जाए. या फिर किसी अलग फॉर्मूले के साथ लॉकडाउन खोला जाए. इस पर पीएम की सारे मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा की. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उस चर्चा का हिस्सा बने. खबर है कि इस बैठक में सीएम ने कम से कम पंद्रह दिन और लॉक डाउन बढ़ाने की अपील की है. हालांकि फिलहाल इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.