MP के सहकारिता मंत्री #Govindsingh ने RSS पर लगाए गंभीर आरोप, क्या जवाब देका संघ?

मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने आरएसएस पर एक बार फिर निशाना साधा है. और संघ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सिंह ने कहा कि आरएसएस अब संगठन की तरह नहीं बल्कि राजनीतिक पार्टी की तरह काम कर रहा है. संघ प्रमुख मोहन भागवत पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भागवत को अब संघ का मुखौटा हटा कर सीधे सीधे बीजेपी की कमान संभाल लेनी चाहिए. सिंह ने ये सवाल भी किया ककि बीजेपी की सरकार बनने के बाद अचानक संघ के पास पैसे कैसे आ गए कि वो एयरकंडीशन्ड कार्यालय मबना सकें. हालांकि सिंह के इन आरोपों पर फिलहाल संघ या बीजेपी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

(Visited 32 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT