अब ठगी का नया रास्ता निकाला साइबर ठगों ने, सावधान

#corba
#Cybercrime
#cg
साइबर ठग रोज़ नई नई तकनीक से लोगो को ठगने में कामयाब हो जाते है. पुलिस उस तकनीक को समझ पाती तब तक साइबर ठग कोई नई तरकीब इजात कर लेते है .पुलिस बार बार लोगों को सतर्क रहने की अपील करती रही है. लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग इन ठगो के जाल में फंस जाते हैं . ऐसा ही एक मामला सामने आया है . मोबाइल एप पर लोन देने कि बात कहकर हजारों रुपय कि ठगी कर ली . इस मामले में डीएसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि ऐसे एप से लोन सतर्क रहें . दरसल मामला कोरबा के जयंत कुमार हुमने अलग-अलग एप से एप लोन लिया है . जिसके कारण इनके फोन को ही एक्सेस कर लिया गया. और हजारो रुपय कि ठगी कर लिगई . कोरबा से प्रीतम जायसवाल कि रिपोर्ट
बाइट.रामगोपाल करियारे डीएसपी मुख्यालय कोरबा

बाइट.पीड़ित युव

(Visited 37 times, 1 visits today)

You might be interested in