बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने राहुल औवेसी और कमलनथ को न्यौता दे डाला है. न्यौता क्यो दिया गया ये जानकर आप हैरान रह जाऐगें उमा भारती राम मंदिर ट्रस्ट बनने को लेकर बेहद खुश थी. पत्रकारो के सामने अपनी खुशी का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दे रही थी. उमा भारती ने बताया कि किस तरह से उन्होने राम मंदिर आंदोलन में हिस्सा लिया औऱ आज सालो बाद जब मंदिर बनने की घोषणा हुई है . जिससे उनको बहुत खुशी मिली. उमा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा राम के नाम पर राजनीति करती रही है . जबकि राम राजनीति नही आस्था की बात है. आस्था का नाम लेकर उमा भारती ने लगे हाथ औवेसी कमलनाथ और राहुल गांधी को कारसेवा करने की सलाह दे डाली. उमा भारती ने कहा कि ये तीनो आए और मंदिर निर्माण में मदद करें.