छिंदवाड़ा शहर के स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड में निगम, प्रशासन और सामजिक संस्थाओ के सहयोग से एक कपडा बैंक का शुभारम्भ किया गया है . जिसमे इस बैंक से जरुरत मंदो को निशुल्क कपडे प्रदान किये जायेंगे . सबसे बड़ी बात इसमें एक चौपहिया वाहन का भी इंतजम किया गया है. यदि कोई अपने घर से कपडे देता है तो वह संस्था से जुड़े सदस्यों को कॉल करके उन्हें दे सकता है . यह सुविधा ग्रामीण अंचलो के लिए भी उपलब्ध है . इस पहल मे बहुत से सामाजिक लोग आ रहे है . इस कार्य में 20 से अधिक युवको का ग्रुप है जो इस पहल के तहत जरुरत मंदो को कपडे प्रदान किए जायेंगे . इस बैंक का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया साथ ही जरुरत मंदो को कपडे भी वितरित किए गए इस दौरान बड़ी संख्या मैं लोग उपस्थित थे . छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट