कम्प्यूटर बाबा एक नए रूप , भजन से खोलेंगे दलबदलुओं की पोल

कम्प्यूटर बाबा अब फिर एक नए रूप में दिख रहे है.इस बार वह अपने खास अंदाज में लवकुश की तरह उपचुनाव वाले क्षेत्रों में जाकर दलबदलूओ के खिलाफ भजन गा-गा कर पोल खोल रहे है. कम्प्यूटर बाबा संत समाज के साथ भजन के माध्यम से कांग्रेस छोड़कर गये विधायकों पर बिकने का आरोप लगा रहे है.उनके भजनों में कांग्रेस के विधायक कैसे बिके इसको भी अनोखे अंदाज में बयां किया जा रहा है.हालांकि वह अपने इस आयोजन को राजनीति से अलग बता रहे हैं. लेकिन इस प्रकार लोकतंत्र बचाओ यात्रा से कही न कही कांग्रेस को फायदा होता भी दिख रहा है.आइये आपको दिखाते हैं हमेशा चर्चाओं में रहने वाले कम्प्यूटर बाबा का यह अनोखा रूप. रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट
1बाइट- कंप्यूटर बाबा रायसेन
#shivrajsinghchouhan
#newslivemp
#mpnews
#scindia
#Congress
#CMShivraj
#bjp
#ComputerBaba

(Visited 77 times, 1 visits today)

You might be interested in