गैर जरूरी सामान की होम डिलीवरी पर Mamta banarjee का ये फैसला सुन चौंक जाएंगे आप.

#mamtabanerjee
#pmmodi
#corona
#lockdown
#onlinemarket

कोरोना का कहर पूरे देश में बरस रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरा देश लॉक़डाउन है. केवल इतना ही नहीं हर प्रदेश की सरकार अपने अपने तरीके से लॉकडाउन में सहयोग कर रही है. पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने जैसे इन सब नियमों को पूरी तरह न मानने की कसम खा रखी है. कोरोना को लेकर वैसे ही बंगाल में काफी उथलपुथल मची हुई है. राज्यपाल और सीएम ममता बेनर्जी के बीचे भी तकरार चल रही है. इस बीच बंगाल में पहुंची सेंट्रल की टीम के साथ भी बंगाल सरकार ने कुछ खास कोऑपरेट नहीं किया है. अब खबर है कि पश्चिम बंगाल में गैर जरूरी सामान की ऑनलाइन खरीदी पर से भी बैन हटा लिया गया है. भई गजब है नाम तो बेनर्जी है पर कोरोना काल में भी हर चीज से बैन हटता जा रहा है. जबकि पूरे देश में फिलहाल गैरजरूरी सामान की होम डिलवरी पर रोक लगी हुई है. एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक पश्चिम बंगाल के प्रशासन ने होमडिलवरी के लिए गैर जरूरी आइटम की सप्लाई चैन को भी मंजूरी दे दी है. बस डर यही है कि कहीं ये सप्लाई चैन कोरोना की चेन को और ज्यादा मजबूत न कर दे.

(Visited 45 times, 1 visits today)

You might be interested in