गोवा से श्रमिकों को लेकर 13 घण्टे विलंब से पहुंची ट्रेन

रेल्वे स्टेशन रायगढ में सुबह से ही जिला प्रशासन,पुलिस और स्वास्थ्य विभाग सक्रिय था .इसी बीच सुबह 9 बजकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रायगढ रेल्वे स्टेशन पहुंची. ट्रेन में पांच सौ से अधिक श्रमिक गोवा से रायगढ़ आने के लिए बैठे थे . इन श्रमिको के कोरोना जांच के लिए स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस के जवान प्रशासनिक अमला और स्वास्थ्य विभाग के लोग मौजूद हैं.स्टेशन में बने स्वास्थ्य विभाग के काउंटर में एक-एक श्रमिकों को चेक किया जा रहा हैं. इनकी जांच के बाद इन्हें अलग-अलग क्वारेंटिंन सेंटर में भेजे जाने की व्यवस्था की जाएगी . रायगढ़ से चंद्रकांत शर्मा कि रिपोर्ट

(Visited 54 times, 1 visits today)

You might be interested in