ग्यारसपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य एक बार फिर चर्चाओं में है . विगत दिनों इसी स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं को फर्श पर लेटा कर नसबंदी का ऑपरेशन किया गया था . वही एक बार फिर से अपनी करतूतों को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है . ताजा मामला एक प्रसूति महिला का है .जिसका प्रसव के बाद नर्स ने प्रसव कराने के एवज में ₹500 की डिमांड की गई जोकि कैमरे में कैदी भी हुई जिस पर पीड़ित महिला के पति ने जनसुनवाई में आवेदन दिया था . लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई. लोगो ने बताया कि कर्मचारी गरीबों को लूटने में लगे हुए कभी 200 कभी ₹500 रिश्वत सरकारी अस्पतालों में ली जा रही है .विदिशा से राहुल नामदेव कि रिपोर्ट
बाइट:- शिकायतकर्ता राजकुमार महिला का पति
बाइट:- डॉक्टर नत्थी अहिरवार विकास खंड चिकित्सा अधिकारी ग्यारसपुर