#Chhindwara
#kamal nath
#police
छिंदवाड़ा शहर और ग्रामीण अंचलो में चोरिया , लूट डकैती की वारदात दिनों दिन बढ़ते ही जा रही है. वही पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही थी. जिससे जिले में पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ने से सवालिया निशान खड़े हो गए थे. जिसके बाद पुलिस प्रशासन सक्रीय हुआ और विगत दिनों देर रात व्यापारी से लूट की 24 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़कर बड़ी सफलता प्राप्त की है . दरसल मामला ये था .जहां छिंदवाड़ा शहर में कांती भाईपटेल रोज की तरह 29 फरवरी को देर रात दुकान बंद करके जा रहे थे . इसी दौरान पाटंनी टाकीज के पास एक दुपहिया वाहन से आये अज्ञात युवको ने व्यापारी के पास से 35 हजार रुपये से भरा बेग छीनकर फरार हो गए थे जिसके बाद खबर लगते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई थी . वारदात 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपीयो को पकड़ लिया . वही 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल की और से टीम को नगद राशि पुरस्कृत करने की बात कही है .छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट
बाइट – 1 – विवेक अग्रवाल ( एसपी )
बाइट – 2 – कांति भाई पटेल ( व्यापारी पीड़ित )