छिंदवाड़ा में 9 व्यक्ति कोरोना संदिग्ध हालात में पाए गए. हजरत निजामुद्दीन की जमात हुए थे शामिल

छिंदवाड़ा में 9 व्यक्ति कोरोना संदिग्ध हालात में पाए जाने की खबर है.इन सबके कनेक्शन जमात से है .8 व्यक्तियों को अस्पताल मे रखा गया है .जिनका ब्लड सैम्पल जबलपुर पहुँचाया दिया गया. क्षेत्र के लिए चिंता की बात है कि दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन की जमात में शामिल व्यक्ति भमोडी में पाया गया है .भमोडी के शेख इशताक को उसकी पत्नी समेत प्रशासन ने आज आइसोलेशन और जांच के लिए छिन्दवाड़ा भेजा. उक्त व्यक्ति 10 मार्च को दिल्ली से लौटा था . इसके बाद छिन्दवाड़ा और बैतूल मुलताई गया था.इसके परिवार को आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गयी है.छिंदवाड़ा से महेश चाडंक कि रिपोर्ट

(Visited 140 times, 1 visits today)

You might be interested in