छिंदवाड़ा -रुपयों की मांग को लेकर शराबी महिला पानी की टंकी पर चढ़ी

छिंदवाड़ा में सरिता मर्सकोले नामक महिला रुपये की मांग को लेकर शराब के नशे में पानी की टंकी पर पचढ़ गई थी. जिसके बाद खबर लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पंहुचा जहा एक पुलिस कर्मचारी ने टंकी पर चढ़कर महिला को समझाइश देकर नीचे उतारा .साथ ही महिला को पुलिसकर्मचारियों ने चंदा इखटा कर रुपये भी दिए .और घर छोड़ा गया जाँच के दौरान सामनेा आया की महिला विक्षिप्त है और शराब का सेवन करती है .छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट

(Visited 35 times, 1 visits today)

You might be interested in