https://youtu.be/ZqqweU8w7iw

छिंदवाड़ा-लॉकडाउन में हुआ विवाह वरमाला के दौरान दूल्हा दुल्हन ने पहना मास्क 

छिंदवाड़ा शहर के गाँधीगंज स्थित निवासी कमलेश साहू ने अपनी भतीजी पूजा का लॉकडाउन के दौरान सीमित लोगो के बीच पूरे विधि विधान के साथ विवाह कराया और सर्कार द्वारा जारी किये गए गाडलाइन्स के अनुसार सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया .वर माला के दौरान जोड़ो ने मास्क पहने रखे हुए थे. वही दोनों पक्ष के परिजनों ने नवयुगल जोड़ो को आशीर्वाद दिया गया इस दौरान वर वधु ने लोगो से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की भी अपील भी की है. इस दौरान विवाह में सीमित लोग उपस्थित थे साथ ही लोगों ने सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया .छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट

(Visited 39 times, 1 visits today)

You might be interested in