जबलपुर में लॉक डाउन की अनदेखी नर्मदा से अवैध उत्खनन जारी


जबलपुर चारों तरफ कोरोना संक्रमण बीमारी के चलते देश में लॉक डाउन है। लेकिन ऐसे में माफिया के हौसले बुलंदी छू रहे हैं। खनिज विभाग की कुछ आला अफसर और पुलिस अधिकारियों की सांठगांठ से इनके हौसले बुलंद हैं। अधिकारियों को सूचना होने के बावजूद भी कारवाही करने में क्यों पीछे हट रहे हैं, यह तो वही जानते होंगे।
उल्लेखनीय है कि लाक डाउन के चलते सभी कारोबार अभी बंद चल रहे हैं। रामपुर बृज मोहन नगर मांडवाा बस्ती से लगातार रेत माफियाओं का कारोबार तेजी पकड़ रहा है। ट्रैक्टर में ढोई जा रही रेत आसपास के मैदानों में स्टॉक की जा रही है। प्रशासन को इसकी सूचना होने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की जा रही। इस कारोबार में नेता से लेकर दबंग अपने हाथ

(Visited 60 times, 1 visits today)

You might be interested in