महाराष्ट्र, हरियाणा में विधानसभा चुनाव सिर पर है. लोकसभा के जोरदार नतीजों के बाद बीजेपी जीत को लेकर आश्वस्त है. और कांग्रेस की तुलना में उसका जनाधार ज्यादा मजबूत नजर भी आ रहा है. लिहाजा ये तय है कि तैयारी भी कांग्रेस को ही ज्यादा करनी है. लेकिन अब तक कांग्रेस ने एक भी प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया है. जिसके पीछे एक राज है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस जीत के लिए टोने टोटके और पुरानी मान्यता का भी सहारा लेने से भी नहीं चूक रही. इसलिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी शुभ घड़ी देखकर ही होगा.
लेकिन प्रत्याशियों को समय की कमी न हो इसलिए उन्हें चुपचाप अलर्ट भी कर दिया गया है ताकि वो अपने प्रचार की रणनीति तय कर लें. लेकिन इंतजार के दिन भी खत्म ही हुए समझिए. क्योंकि ये शुभ घड़ी आ ही गई समझिए. पितृपक्ष के दिन बीतने के बाद अब नौ रात्रि में कांग्रेस अपने प्रत्याशियों का एलान कर देगी.