दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्यों निशाने पर ले लिया ?

कांग्रेस वीधायाक और दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान इशारे ही इशारे में bjp के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के उपर तनज कसा है . और उनका कहना है कि गुना के अंदर हम एक नई कोंग्रेस खड़ी कर रहे हैं क्योंकि जिनके भरोसे हम ने कांग्रेस को छोड़ा था वह तो बीजेपी में शामिल हो गए हैं . उन्होंने तो बीच रास्ते में ही साथ छोड़ दिया है इसलिए अब हमको एबीसीडी से शुरुआत करना पड़ रहा है. और नया संगठन बनाना पड़ रहा है और जो नई कांग्रेस गुना में बन रही है उस में कोई महाराजा नही होगा वो बस कार्यकर्ताओं की पार्टि होगी . गुना से शेखर उपल कि रिपोर्ट
#Lakshman Singh
#Digvijaya Singh
#Jyotiraditya Scindia
#congress
#bjp

(Visited 227 times, 1 visits today)

You might be interested in