#prashant kishor
#nitish kumar
#congress
#bjp
#kejriwal
बिहार में बीजेपी का क्या होगा. नीतीश कुमार के साथ पटरी जमेगी या नहीं ये तो कहा नहीं जा सकता. पर इतना तय है कि या तो वहां कांग्रेस जीतेगी या बढ़त हासिल कर गठबंधन में सरकार बनाने में जरूर कामयाब होगी. उसकी इस कामयाबी के पीछे होगा वो शख्स जो अब तक जिस जिस प्रदेश में गया है वहां बीजेपी सरकार नहीं बना सकी है. दरअसल ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार में प्रशांत किशोर कांग्रेस की ब्रांडिंग का काम करेंगे. हालांकि अब तक पार्टी और प्रशांत किशोर की कंपनी आईपैक के बीच अब तक ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है. फिर कांग्रेस ने प्रशांत किशोर के लिए दरवाजे खुले रखने के संकेत दे दिए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले चुनाव में नीतीश कुमार ने भी प्रशांत किशोर की ही मदद ली थी. लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं. आने वाले वक्त में बिहार के चुनाव अहम है. जाहिर हैं कुछ न कुछ करिश्मा दिखाने के लिए प्रशांत भी बेकरार ही होंगे.