प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किये गये आह्वान पर लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमिक से लड़ने के लिए अपने घरों की लाइट बंद कर घर की दहलीज पर दीपक जलाए बालकनी मे जाकर मोबाइल और टॉर्च जला कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग प्रदान किया . वही आगर दीपक की रोशनी से और मोबाइल की टोर्च से जगमगा गया. ऐसा लगा कि जैसे दीपावली आज ही हो. लोगों ने जमकर पटाखे चलाऐ काफी उत्साहित देखते नजर आऐ . आगर मालवा से रहमान कुरैशी कि रिपोर्ट