देवेन्द्रनगर केयर ग्रुप की चित्रकला कौशल ने दिया कोरोना को चैलेंज

तहसील देवेन्द्रनगर मे केयर ग्रुप के मेम्बर ने इन दिनों अपनी पेंटिंग के माध्यम से कोविड-19 के. संक्रमण के खतरे को नगर मे जाकर बचाव के तरीके की मुहिम चलाई जा रही है. साथ ही गांव की दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से कोरोना से लड़ने के संदेश लिखकर नगर को जाग्रत किया जा रहा है .वहीं नगर वासियो से आग्रह किया जा रहा है .कि आपके गांव से कोई शहर में मजदूरी करने के दौरान वह लाक डाउन में यदि फंस गए हैं, तो आप उन्हें फोन लगाकर वहीं रुकने के लिए आग्रह करें. वहां उनकी मदद के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह से सचेत हो कर काम कर रहा है पन्ना से अंकित गुप्ता कि रिपोर्ट

(Visited 34 times, 1 visits today)

You might be interested in