मध्य प्रदेश के दमोह जिले में दो नाबालिगों का अपहरण कर 8 महीने तक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों नाबालिगों की तलाश में पुलिस को 3 राज्यों की खाक छाननी पड़ी थी. पुलिस ने एक नाबालिग को जहां अपहरणकर्ताओं के गिरफ्त से मुक्त कराया था. वहीं दूसरी नाबालिग की लाश सड़क किनारे मिली . बुधावर देर रात नोहटा पुलिस आगरा कैंट स्टेशन से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को दमोह लेकर पहुंची थी और कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया. दमोह से विवेक सेन कि रिपोर्ट