नरोत्तम की दो टूक कहा अपनी पार्टी पर देती तो ये हालात नहीं रहते .

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भी विभागों का बंटवारा नहीं होने से विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. इसे लेकर शिवराज सरकार पर तरह-तरह के आरोप भी लगा रहा है. इसी को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि विभागों के बंटवारों को लेकर किसी प्रकार की खींचातानी नहीं है. बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो किसी भी मुद्दे पर सभी सदस्यों से बात करती है. इसी वजह से विभागों के बंटवारे में थोड़ा समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि विभागों को बांटने का विशेष अधिकार सीएम के पास है. वे अपने विवेक से निर्यण करेंगे.गृह मंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग अपनी पार्टी की चिंता करें और बीजेपी पर ध्यान न दें. गृह मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अगर कांग्रेस आज जितना बीजेपी पर ध्यान दे रही है. उतना अपनी पार्टी पर देती तो ये हालात नहीं रहते . #Narottam Mishra #bjp #congress mp #Shivraj Singh Chouhan #mpnews

(Visited 59 times, 1 visits today)

You might be interested in