पन्ना- मंडी के बुरे हाल, गंदगी का अंबार

मामला पन्ना जिले की देवेंद्र नगर तहसील का है जहाँ सारे सहर को सेनेटाइज कर कोरोना से बचने के उपाय किये जा रहे हैं वही दूसरी ओर शहर के बीच मे स्थित मंडी की जमीन पर गंदगी का अंबार लगा है जिससे दर्जनों सूअरों ने यहां अपना डेरा जमा रखा है. जिसकी वजह से यहां के रहवासी और उनके बच्चे इन संक्रामक सूअरों के बीच में रहने को मजबूर हैं .जिन पर लगातार संक्रमण का खतरा बना हुआ है . वही गंदगी और सुअरों से परेशान स्थानीय निवासियों द्वारा तहसीलदार दिव्या जैन को एक आवेदन देकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा के सफाई कराने का निवेदन किया गया है .पन्ना से अंकित गुप्ता कि रिपोर्ट

(Visited 90 times, 1 visits today)

You might be interested in