सनावद में विवाह समारोह में फूड पाइजनिंग से 100 लोग बीमार हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल व निजी अस्पताल में भर्ती किया है. बीमार लोगों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं. अस्पताल में भर्ती लोगों ने बताया की खाना खाने के बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी. उल्टी, दस्त व बुखार आने के बाद उन्हें परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां उन्हें भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है. एसआई अजय भाटिया ने बताया कि फूड पॉइजनिंग की शिकायत के बाद पीड़ित लोगों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है वही सुबह परिवार एवं अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे . सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट