महाराष्ट्र से लौट रहे मजदूर सीधे अपने अपने गांव पहुच रहे है . NH 3 पर अस्थाई जांच चौकी पर नही किसी भी प्रकार कि कोई जांच नही हो रही है .और वही हाइवे से मजदूर से भरे वाहनों से पूछताछ भी नही हो रही , मीडिया का कैमरे देखते ही हरकत में आई जांच चौकी की टीम .और वाहनों को रोककर पूछताछ करने लगी.वही कलेक्टर का कहना यह था कि मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है, और पंचायत के माध्यम से मजदूरों की सूची को तैयार किया जा रहा है , सूची के आधार पर स्वास्थ्य विभाग जांच करेगा , जिले में 20 सेंपल में से अब तक 11 कि रिपोर्ट आई नेगेटिव आई है .और 9 की रिपोर्ट आनी बाकी है .सेंधवा से हेमंत गर्ग की रिपोर्ट
अमित तोमर बड़वानी कलेक्टर