महामारी के खतरे में मध्यप्रदेश के IAS, अब कौन करेगा महामारी से निपटने की तैयारी

#covid19
#corona
#mp
मध्यप्रदेश के आईएएस लॉबी करोनो के खतरे से जूझ रही है. एक आईएएस अफसर के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद लाल फीताशाही का फीता कमजोर पड़ गया है और अक्सर अर्दलियों से घिरे रहने वाले अफसर अब क्वारेंटाइन में जाने के लिए मजबूर हैं. पहले स्वास्थ्य विभाग के एक आईएएस के कोरोना पॉजीटिव होने की खबर आई. उसके बाद दो अन्य महिला अधिकारी भी कोरोना पॉजीटिव मिली हैं. जिनमें से एक का बेटा हाल ही में अमेरिका से लौटा है. साथ ही वो स्वास्थ्य विभाग के पीड़ित अधिकारी के साथ भी मीटिंग में व्यस्थ थीं. फिलहाल इन तीनों के और भी टेस्ट होने हैं. महत्वपूर्ण अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उच्च स्तर के अधिकारियों में चिंता व्याप्त है कि अब कोरोना जैसी महामारी से निपटने का काम कौन करेगा.

(Visited 45 times, 1 visits today)

You might be interested in